Strawberry Cheesecake Recipe in Hindi : स्ट्रॉबेरी चीज़केक की आसान सी रेसिपी के लिए कीजिए फॉलो

 


Strawberry Cheesecake Recipe in Hindi केक ऐसा भी है जिसे बिना किसी झंझट के झटपट तैयार किया जा सकता है और वो है स्ट्रॉबेरी चीज़केक (Strawberry Cheesecake)

कुछ सामग्रियों के साथ स्ट्रॉबेरी चीज़केक को आसानी से बनाया जा सकता है. 5 स्टेप्स में इस लज़ीज़ केक को बनाने के लिए इस रेसिपी को फॉलो कीजिए

Steps1: एक कटोरे में बिस्किट क्रम्ब्स को एक चौथाई कप चीनी, 2 चम्मच दालचीनी, एक तिहाई बटर के साथ अच्छे से मिलाएं. मिक्चर को एक पैन में डालें और आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.

Steps 2: 1 कप स्लाईस्ड स्ट्रॉबेरी को 1 टेबलस्पून कॉर्न स्टार्च के साथ ब्लेंड करें और इस तैयार सॉस को एक पैन में डालें. गाढ़ा होने तक पकाएं और फिर आंच से उतार लें.

Steps 3: एक कटोरे में आधा कप क्रीम चीज़, 400 मिली कंडेंस्ड मिल्क, एक चौथाई कप नींबू का रस, ½ छोटा चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट और 3 अंडे फेंटें.

Steps 4: तैयार मिश्रण का आधा भाग पैन में और क्रस्ट पर डालें. फिर तैयार सॉस का आधा भाग डालें. फिर से बचा हुआ मिश्रण डालें और फिर सॉस डालें

Steps 5: 150 डिग्री सेल्सियस पर 40 मिनट तक बेक करें. एक घंटे के लिए ठंडा होने दें, एक बार हो जाने के बाद रात भर ठंडा करें और परोसें

Source: https://www.editorji.com/hindi

Watch all the Latest Video News, Lifestyle Video News and Health News on editorji.com

Comments