क्या होता है राष्ट्रीय शोक(What is National Mourning) और इस दौरान क्या कुछ बदल जाता है?

 

What is National Mourning?, Lata Mangeshkar Death News: क्या आप जानते हैं कि किसी के निधन पर कैसे राष्ट्रीय शोक की घोषणा की जाती है? क्या ऐसे में सरकारी संस्थानों में छुट्टी रहती है? राष्ट्रीय शोक के दौरान कितना कुछ बदल जाता है? आइए जानते हैं इस बारे में, राष्ट्रीय ध्वज संहिता के मुताबिक-

  • राष्ट्रीय शोक का मतलब है- जिनके निधन से पूरा राष्ट्र शोकाकुल हो और उनकी क्षति महसूस कर रहा हो.
  • सरकार राष्ट्रीय शोक की घोषणा करती है और एक राजपत्र अधिसूचना काली पट्टी के साथ जारी की जाती है.
  • गणमान्य व्यक्तियों के मामले में सरकार राष्ट्रीय शोक का ऐलान कर सकती है.
  • राष्ट्रीय शोक के दौरान संसद, सचिवालय, विधानसभा, अन्य महत्वपूर्ण राष्ट्रीय भवनों या सरकारी कार्यालयों पर लगा राष्ट्रध्वज आधा झुका रहता है.
  • इसके अलावा देश से बाहर स्थित भारतीय दूतावासों पर भी राष्ट्रध्वज आधा झुका रहता है.
  • इस दौरान कोई सरकारी या औपचारिक कार्यक्रम को आयोजन नहीं किया जाता है.
  • राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान समारोहों और आधिकारिक मनोरंजन की भी मनाही रहती है.

Watch/Read More: क्या होता है राष्ट्रीय शोक और इस दौरान क्या कुछ बदल जाता है? जानिए

Source: https://www.editorji.com/hindi

Comments